Dec 24, 2024, 07:40 PM IST
भारत से कौन सा देश है सबसे ज्यादा दूर
Anamika Mishra
भारत देश से लोग बड़ी संख्या में देश विदेश घूमने जाते हैं.
सभी देशों की अपनी अलग पहचान होती है.
बहुत से बच्चे यहां अपनी पढ़ाई पूरी करने जाते हैं तो कहीं लोग नौकरी की चाह में विदेश जाते हैं.
कई लोग दोस्तों या परिवार वालों के साथ घूमने जाते हैं.
लेकिन आज उस देश के बारे में बताएंगे जिसकी दूरी भारत से सबसे ज्यादा है.
चिली देश हमारे भारत में सबसे ज्यादा दूर स्थित है.
राजधानी दिल्ली से चिली की दूरी 16, 974 किलोमीटर है.
भारत से चिली जाने के लिए आपको 25-30 घंटे का समय लग सकता है.
चिली दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में बसा हुआ एक देश है.
Next:
किस ब्लड ग्रुप के पैरेंट्स के किस ब्लड ग्रुप के होते हैं बच्चे?
Click To More..