Nov 24, 2024, 01:43 PM IST
भारत में यहां लें स्विट्जरलैंड जैसी Snow Fall का मजा
Sumit Tiwari
अगर आपका बर्फबारी देखने का मन है तो अभी प्लान कर सकते हैं.
भारत में कई हिल स्टेशन ऐसे हैं जहां पर आप स्विट्जरलैंड जैसी Snow Fall का मजा लें सकते हैं.
दिसंबर के आखिर से लेकर जनवरी फरवरी के महीने में यहां खूब बर्फबारी होती है.
आप शिमला घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां पर आप स्नो एक्टिविटी भी कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश का कुल्लू मनाली भी बर्फबारी के टाइम पर गुलजार हो जाता है.
औली, ये जगह उत्तराखंड में सबसे खूबसूरत जगह हैं. औली स्कीइंग के लिए काफी फेमस है.
बर्फबारी के लिए कश्मीर और श्रीनगर भी काफी फेमस है. यहां गुलमर्ग से लेकर पहलगाम तक Snow Fall होता है.
सिक्किम में लाचुंग भी स्नोफॉल के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है.
Next:
इन आदतों से कम होती है आपकी वेल्यू
Click To More..