Dec 6, 2024, 09:18 PM IST
भारत को सबसे ज्यादा बिजली देता है ये बांध
Raja Ram
भारत ने 2023-24 में कुल 1,949 TWh बिजली का उत्पादन किया
जिससे वह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बिजली उत्पादक देश बना.
यह डैम न केवल बिजली उत्पादन करता है, बल्कि जल संरक्षण में भी बड़ी भूमिका निभाता है.
टिहरी डैम दुनिया का चौथा और भारत का सबसे ऊंचा डैम है, जो हिमालय की गोद में बसा है.
टिहरी डैम से रोजाना 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, जिससे लाखों घर रोशन होते हैं.
टिहरी डैम की योजना को 1972 में मंजूरी दी गई थी, लेकिन निर्माण कार्य 1977-78 में शुरू हुआ.
29 अक्टूबर 2005 को डैम की आखिरी सुरंग बंद हुई, जिसके बाद झील बनने की प्रक्रिया शुरू हुई.
जुलाई 2006 में टिहरी डैम ने बिजली उत्पादन शुरू किया, जो अब भारत की ऊर्जा जरूरतों का अहम हिस्सा है.
टिहरी डैम न केवल ऊर्जा उत्पादन का केंद्र है, बल्कि यह भारत के वैज्ञानिक और तकनीकी कौशल का प्रतीक भी है.
Next:
एडिलेड Day Night Test की पारी में सबसे बड़े स्कोर
Click To More..