Apr 3, 2025, 05:37 PM IST
भारत का एकमात्र स्टेशन, जहां से हर रोज गुजरती हैं 1000 ट्रेनें
Rahish Khan
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां हर दिन लगभग 2.4 करोड़ लोग ट्रेन से सफर करते हैं.
यही वजह है कि भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. भारत में वर्तमान में 8800 से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं.
लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? चलिए हम बताते हैं.
भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा रेलवे स्टेशन है, जो पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित है.
हावड़ा जक्शन को 1854 में बनाया गया था, जब ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ अनुबंध के तहत हावड़ा से हुगली के बीच पहली ट्रेन शुरू हुई थी.
हावड़ा जक्शन सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक माना जाता है. इस स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं.
हावड़ा स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 10 लाख यात्री आवागमन करते हैं. रोजाना 1000 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं.
वहीं, देश के सबसे अमीर रेलवे स्टेशन की बात करें तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम आता है. यहां हर दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई होती है.
वर्ष 2024-25 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने 3,337 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था.
Next:
सास की फेवरेट बहू होती हैं इस मूलांक की लड़कियां
Click To More..