Feb 17, 2024, 08:07 PM IST

किस PM की सरकार में बने कितने AIIMS

Nilesh

सबसे पहले देश की राजधानी दिल्ली के बजाय कोलकाता में बनने वाला था एम्स

उस समय पश्चिम बंगाल के CM रहे बिधान चंद्र राय ने इसकी अनुमति नहीं दी

फिर 1956 में देश का पहला AIIMS राजधानी दिल्ली में बना

2003 में अटल बिहारी वाजपेयी ने 6 AIIMS बनाने का ऐलान किया लेकिन उनकी सरकार ही नहीं चली

इन 6 AIIMS का काम यूपीए सरकार के दौरान शुरू हुआ लेकिन काम पूरा बाद में हुआ

यही वजह है कि मोदी सरकार ने 2018 में कई AIIMS का उद्घाटन किया

दिल्ली के अलावा, पटना, भोपाल, जोधपुर, रायपुर, भुवनेश्वर और ऋषिकेश एम्स पहले फेज में बने

मोदी सरकार कुल 15 AIIMS का ऐलान कर चुकी है जिसमें से रेवाड़ी AIIMS का शिलान्यास हाल ही में हुआ

हालांकि ऐलान के साल, शिलान्यास के साल और उद्घाटन के साल अलग होने की वजह से किसी एक सरकार का नाम लेना सही नहीं होगा