Dec 19, 2024, 12:49 PM IST

देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में क्यों लागू किया गया था UCC?

Smita Mugdha

हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने अपने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का फैसला लिया है. 

इस वक्त यूनिफॉर्म सिविल कोड की चर्चा पूरे देश में हो रही है. क्या आप जानते हैं कि किस राज्य में यह पहले से लागू है?

गोवा में यूनिफॉर्म सिविल कोड पहले से लागू है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह भारत सरकार ने लागू नहीं किया था.

गोवा में समान नागरिक संहिता पुर्तगाली शासन के दौरान ही लागू हो गया था और साल 1961 में भारत में अधिग्रहण के बाद भी यह कायम रहा.

पुर्तगालियों ने गोवा में 451 साल तक शासन किया और आज भी गोवा के जनजीवन और ऐतिहासिक इमारतों पर इसकी छाप नजर आती है.

समान नागरिक संहिता की मांग देश के कई राज्यों में होती रही है और बीजेपी के घोषणा पत्र में भी इसे जगह मिलती है.

इस वक्त देश भर में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर काफी बहस चल रही है और लोकसभा चुनाव में यह अहम मु्द्दा बन सकता है. 

सूत्रों का तो कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव प्रचार में बीजेपी इसे अहम मुद्दे के तौर पर भी पेश करेगी.

राम मंदिर और आर्टिकल 370 पर बीजेपी अपना वादा पूरा कर चुकी है और UCC पार्टी का अगला कदम हो सकता है.