Dec 2, 2024, 01:20 PM IST

दिल्ली की ये गली कहलाती है Mini Goa

Anamika Mishra

दिल्ली भारत की राजधानी है. देभर से लोग यहां घूमने आते हैं.

ऐसे में आप भी लॉन्ग वीकेंड पर दिल्ली घूमने का प्लान बना सकते हैं

आज हम आपको दिल्ली की उस गली के बारे में बताएंगे जिसे mini गोवा कहते हैं. 

दिल्ली के साकेत में एक मशहूर गली है जिसे चंपा गली कहते हैं. 

इस गली को mini गोवा के नाम से भी जाना जाता है. 

यह एक सोहो बिस्त्रो एंड कैफे है जहां 1100 रुपये में दो लोग आराम से खाना खा सकते हैं. 

चंपा गली में जगमग ठेला कैफे है जिसकी वियतनामी कॉफी काफी मशहूर है.

यहां का सोशल स्ट्रीट कैफे फॉरेन लोकल स्ट्रीट जैसी फीलिग देता है.

बुक लवर्स के लिए भी यहां पर कई कैफे मौजूद हैं.