Dec 2, 2023, 10:32 PM IST

मुगल या अंग्रेज, कौन थे इंडिया गेट बनवाने वाले

DNA WEB DESK

इंडिया गेट को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. ज्यादातर लोग ऑफिस के बाद या वीकेंड मनाने इंडिया गेट जरूर आते हैं.

कर्ई दिल्लीवासियों के लिए यह बेस्‍ट स्‍पॉट है, तो वहीं देशभर से आए लोगों के लिए मशहूर पर्यटक स्‍थल बन गया है.

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इंडिया गेट किसने बनवाया था. चलिए हम आपको इसका जवाब बताते हैं. 

इंडिया गेट का निर्माण ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रथम विश्व युद्ध 1914-1918 और 1919 में तीसरे एंग्लो-अफ़ग़ान युद्ध में शहीद हुए 80,000 से अधिक भारतीय सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया था.

इसकी आधारशिला 10 फरवरी, 1921 को डयूक ऑफ कनॉट द्वारा रखी गई थी.

यह प्रोजेक्ट 10 साल में पूरा हुआ और 12 फरवरी, 1931 को वाइसरॉय, लॉर्ड इरविन ने इंडिया गेट का उद्घाटन किया.

इंडिया गेट को एडविन लुटियन ने डिजाइन किया था जो तब दिल्ली के मुख्य वास्तुकार थे. उन्हें उस समय युद्ध स्मारक का एक प्रमुख डिजाइनर भी माना जाता था.

इंडिया गेट का निर्माण करने में मुख्य रूप से लाल और पीले पत्थरों का उपयोग किया गया है, जिन्हें खासतौर पर भरतपुर से लाया गया था.

भारत का राष्ट्रीय स्मारक होने के नाते, इंडिया गेट भी विश्व के सबसे बड़े युद्ध स्मारकों में से एक है. इस स्मारक की संरचना पेरिस के आर्क डे ट्रॉयम्फ़ से प्रेरित है.