Apr 15, 2024, 11:47 PM IST

भारत में पहले कौन आया मुगल या यूरोपियन

Anamika Mishra

क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में पहले मुगल आए थे या फिर यूरोपियन?

इतिहासकारों के अनुसार, यूरोप के रहने वाले वास्को डि गामा 1498 में भारत आए थे.

वहीं बाबर 1526 में भारत आए थे.

बाबर ने 1526 से 1530 तक भारत में शासन किया था.

इसके मुताबिक यूरोपियन पहले भारत आए थे.

लेकिन ऐसा माना जाता है कि मुगल पहले भारत आए थे.

इतिहास से एक और तथ्य का पता चलता है कि अकबर कभी गोवा की तरफ नहीं गया.

इसकी वजह यह थी की पुर्तगालियों के पास बेहतर नौसेना मौजूद थी.

इस वजह से अकबर ने पुर्तगालियों से कई वजह से समझौता भी किया था.