Feb 9, 2024, 10:20 AM IST

कौन थे वे संत जिन्होंने गांधी को बना दिया महात्मा

Abhishek Shukla

मोहन दास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी का पूरा नाम है.

कभी सोचा है कि बापू को महात्मा की पदवी कैसे मिली.

त्याग, तपस्या और संकल्प की मूर्ति बापू को महात्मा कहने वाले संत भी बेहद महान थे.

उन्हें गुरुदेव रवींद्र नात टैगोर ने पहली बार महात्मा कहा था.

रवींद्र नाथ टैगोर के कहने के बाद से ही दुनिया बापू को महात्मा कहने लगी.

महात्मा गांधी के कई नाम हुए.

उन्हें राष्ट्रपिता और बापू भी कहा गया.

पूरी दुनिया उन्हें महात्मा गांधी के नाम से जानती है.

हालांकि कुछ इतिहासकार मानते हैं कि साल 1915 में वैद्य जीवन राम कालिदास ने उन्हें महात्मा कहा था.