May 1, 2025, 01:32 PM IST
भारतीय करेंसी को किसने दिया रुपया का नाम
Anamika Mishra
क्या आप जानते हैं कि भारतीय करेंसी को रुपया नाम किसने दिया था.
भारतीय करेंसी को रुपया नाम देने का श्रेय शेरशाह सूरी को जाता है.
उन्होंने चांदी के सिक्के जारी किए, जिनका वजन 178 ग्रेन था.
1540 में शेरशाह सूरी ने भारतीय करेंसी को रुपया नाम दिया था.
ये शब्द संस्कृत के "रुप्यकम" शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ चांदी का टुकड़ा होता है.
भारतीय करेंसी को रुपया नाम दिया गया वहीं इसे बांटकर पैसा शब्द भी शामिल किया गया, जो रुपये से छोटा होता है.
हांलाकि, अब भारतीय करेंसी में चांदी के सिक्के नहीं है. अब सिक्के निकिल से बने हुए होते हैं.
Next:
कंप्यूटर से तेज दिमाग के लिए अपनाएं ये आदतें
Click To More..