Jan 4, 2024, 08:18 AM IST

कौन हैं चंपत राय, अयोध्या राम मंदिर के हीरो कैसे बने

Abhishek Shukla

अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र हो और चंपत राय न नजर आएं, ऐसा हो नहीं सकता.

इन दिनों वह पीएम मोदी की तरह ही सुर्खियों में रहते हैं.

वे विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष हैं और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव हैं. 

राम मंदिर के आंदोलन से पहले वह रसायन विज्ञान के शिक्षक थे.

सुप्रीम कोर्ट ने फैसले के बाद से ही चंपत राय के हाथों में राम मंदिर निर्माण के विकास और देखरेख की भूमिका मिल गई थी.

चंपत राय साल 1946 में यूपी के बिजनौर में पैदा हुए थे. वह बचपन से ही RSS से जुड़ गए थे.

साल 1977 में इमरजेंसी के दौरान उन्हें 18 महीने की जेल हुई थी.

अशोक सिंघल, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ चंपत राय भी राम मंदिर के लिए आंदोलनरत थे.

चंपत राय पीएम नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी हैं.