Dec 9, 2023, 09:49 AM IST

कौन हैं धीरज साहू, जिनके घर नोट नहीं गिन पा रहीं मशीनें

DNA WEB DESK

धीरज साहू बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़े हैं. यह बौध डिस्टिलरीज ग्रुप का हिस्सा है. 

धीरज साहू साल 2010 से झारखंड से राज्यसभा में कांग्रेस सांसद हैं. 

धीरज एक बिजनेसमैन हैं और उनका परिवार लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है.

धीरज साहू का जन्म 23 नवंबर 1955 को रांची में हुआ था. उनके पिता का नाम राय साहब बलदेव साहू है. उनकी मां का नाम सुशीला देवी है. 

वह तीन बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. पहली बार साल 2009 में धीरज साहू राज्य सभा सांसद बने थे. 

जुलाई 2010 में वो एक बार फिर झारखंड से राज्य सभा के लिए चुने गए. वे तीसरी बार वो मई 2018 में राज्य सभा के लिए चुने गए. वह लो प्रोफाइल रहते हैं लेकिन धनकुबेर हैं. 

धीरज साहू के पिता राय साहब बलदेव साहू अविभाजित बिहार के छोटानागपुर से आते थे. वह स्वतंत्रता सेनानी भी रहे हैं.

उनका परिवार पुराना कांग्रेसी है. वे साल 1977 से ही राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने रांची के मारवाड़ी कॉलेज से स्नातक किया है. वह झारखंड के लोहरदगा में रहते हैं. 

चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 34.83 करोड़ रुपये हैं. उन्होंने 2.04 करोड़ चल संपत्ति होने का दावा भी किया था.