Apr 14, 2024, 07:16 PM IST

कौन हैं IPS अनु बेनिवाल, जिनके खौफ से माफिया बदल लेते हैं रास्ता

Rahish Khan

मध्य प्रदेश की ट्रेनी IPS अनु बेनीवाल अपने सख्त रवैये और बेखौफ छवि के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं.

उनका खौफ ऐसा है कि चंबल में खनन माफिया उनके आने का पता चलते ही रास्ता बदल लेते हैं.

ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल फिलहाल ग्वालियर के बिजौली में थाना प्रभारी का जिम्मा संभाल रही हैं. 

हाल ही में खनन माफिया से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो लेडी IPS की लोकेशन ट्रेस कर रहा था.

आरोपी महिला IPS अफसर पिछले करीब एक महीने से पीछा कर रहा था. उन्हें संदेह हुआ तो आरोपी को पुलिस पकड़ लिया.

अनु बेनीवाल पिछले एक महीने में अवैध खनन में लिप्त 20 से ज्यादा डंपरों पर कार्रवाई कर चुकी हैं.

अनु बेनीवाल 2022 बैच की IPS अफसर हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की.

उन्होंने B.Sc और फिर M.Sc की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद फिर फिजिक्स में रिसर्च वर्क पूरा किया. 

Anu Beniwal अपने ड्रेसिंग सेंस और फैशन को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. 

बेनिवाल ने 2022 में यूपीएससी में 217वीं रैक हासिल की थी और IPS बनने का सपना पूरा किया.