Jul 16, 2024, 01:11 PM IST

कौन हैं IPS Kamya Mishra? इस कारण छाईं हैं सुर्खियों में 

Anamika Mishra

वीआईपी पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के पिता की सोमवार को हत्या कर दी गई. 

जीतन सहनी की हत्या के केस में बिहार पुलिस ने पटना से आई अफसर को जांच सौंपी है. 

मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड की जांच दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा को सौंपी गई है. 

काम्या मिश्रा ओडिशा की रहने वाली हैं. काम्या को हिमाचल कैडर से बिहार कैडर में स्थानांतरित किया गया था.

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई ओडिशा और ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से किया है. 

बिहार में उनकी पहली पोस्टिंग पटना में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) के रूप में हुई थी. 

साल 2021 में, काम्या ने अवधेश सरोज से शादी की, जो बिहार कैडर के एक आईपीएस अधिकारी हैं.

2019 में अपने पहले अटेंप्ट में ही काम्या ने 172वीं रैंक हासिल करते हुए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी.

उन्होंने 22 साल की उम्र में ही भारतीय पुलिस सेवा (IPS) जॉइन कर ली थी.