Apr 15, 2024, 09:34 AM IST

कौन हैं लंदन से पढ़कर आई इकरा हसन, सपा से ठोंक रहीं हैं ताल

Kavita Mishra

पलायन से देश-दुनिया में चर्चित कैराना संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को प्रत्याशी बनाया है.

वह अपने भाषणों और प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा में हैं, आइए जानते हैं कि इकरा हसन कौन हैं?

इकरा के दादा, पिता व मां सांसद रह चुकीं हैं, जबकि बड़ा भाई नाहिद हसन लगातार तीसरी बार विधायक हैं. 

इकरा के दादा अख्तर हसन कांग्रेस के टिकट पर 1984 में यहां से सांसद बने. 

इकरा के पिता भी लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. 

उन्होंने लेडी श्रीराम कालेज से ग्रेजुएशन किया और दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की है. उन्होंने इंटरनेशनल ला एंड पालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी आफ लंदन से किया था. 

वह लंदन में सीएए का विरोध-प्रदर्शन कर सुर्खियों में आई थीं. 2021 में लंदन से वापस आईं.  

इकरा ने 2016 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा लेकिन पांच हजार वोटों से हार गईं थी.