Feb 5, 2024, 04:07 PM IST

कौन है धर्मगुरु मौलाना सलमान अजहरी?

Smita Mugdha

 गुजरात के जूनागढ़ की पुलिस ने उपदेशक मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को हेट स्पीच देने के आरोप में अरेस्ट किया है. 

इस्लामिक रिसर्चर के तौर पर खुद को पेश करने वाला मौलाना अक्सर ही हिंदुओं पर की विवादित टिप्पणियों के लिए खबरों में रहता है.

मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी अपने आप को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर के रूप में पेश करता है. जानें उसकी पूरी कुंडली.

सलमान अजहरी जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान के संस्थापक हैं.

बताया जाता है कि इनकी पढ़ाई काहिरा की अल-अजहर यूनिवर्सिटी से हुई है और धार्मिक-सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.

युवा मुस्लिम वर्ग उन्‍हें खासतौर पर बेहद पसंद करता है और इस्‍लामी छात्रों के कई कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. 

कई बार अपने भड़काई भाषणों को लेकर चर्चा में रह चुका है. खास तौर पर हिंदुओं के लिए वह बेहद जहरीले बयान देते हैं.

गिरफ्तारी के बाद मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी ने अपने समर्थकों से किसी भी तरह का हिंसक प्रदर्शन नहीं करने का अनुरोध किया है.

मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी के समर्थक सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं और बड़ी संख्या में उनका उपदेश सुनने आते हैं.