Nov 4, 2024, 10:37 AM IST

 कौन है ताजमहल का मालिक?

Aditya Prakash

ताजमहल की पहचान पूरी दुनिया के बड़े अजूबों में शामिल एक खूबसूरत इमारत के तौर पर होती है.

ताजमहल की वास्तु और परफेक्शन का लोहा पूरी दुनिया मानती है. इसको बनाने में सबकुछ बेहद प्लान तरीके से किया गया है.

इसकी बनावट की बात करें तो ये कई सारी सभ्याताओं का एक मिश्रित घोल है. जो लोगों के बेहद आकर्षित करता है. 

इसको लेकर अक्सर लोगों के जेहन में ये सवाल आता है कि आखिर इसका मालिक कौन है? या ये किसकी देखरेख में है?

ताजमहल की देख-रेख भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के हाथों में है, फिलहाल ASI ही इसके नीति निर्धारक की भूमिका में है.

ASI की तरफ से कोर्ट में कहा भी जा चुका है कि पुरातत्व सर्वेक्षण संस्था के तौर पर ताजमहल पर उसका हक है.

2020 में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ASI को ताजमहल से एक साल में 96 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. 

ASI की बात करें तो ये संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक संस्था है. इसकी स्थापना साल 1861 में हुई थी.

ASI देश की सांस्कृतिक विरासत के पुरातात्विक अनुसंधान और संरक्षण के लिए प्रमुख संगठन है.