Dec 5, 2023, 07:50 PM IST

कौन हैं रेवंत रेड्डी, जो होंगे तेलंगाना के CM

DNA WEB DESK

कांग्रेस ने इस बार हुए विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में बड़ी जीत हासिल की है. राज्य के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी होंगे. 

7 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह है. कांग्रेस विधायकों द्वारा सीएलपी नेता चुने जाने के बाद रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

आइए जानते हैं कि रेवंत रेड्डी कौन हैं और वह राजनीति में कैसे आए. 

रेवंत रेड्डी कृषि से जुड़े एक गैर-राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने हैदराबाद के एवी कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. 

वहां उनकी पहचान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्या परिषद (एबीवीपी) के सक्रिय कार्यकर्ता और नेता की थी.

पहली बार 2009 में कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र से टीडीपी के विधायक चुने गए. इसके बाद वर्ष 2019 मल्काजगिरी से सांसद भी रहे.

आंध्र प्रदेश से साल 2014 में अलग हुए तेलंगाना में जब केसीआर की सरकार आई उस वक्त रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री के काफी नजदीक माने जाते थे. रेड्डी हर वक्त केसीआर के साथ ही लगे रहते थे.

वह टीडीपी से कांग्रेस में आए तो इस पार्टी में आने के 05 साल के अंदर ही अपनी खासियतों के कारण राज्य में पार्टी के अगुवा नेता बन गए.

वह टीडीपी से कांग्रेस में आए तो इस पार्टी में आने के 05 साल के अंदर ही अपनी खासियतों के कारण राज्य में पार्टी के अगुवा नेता बन गए.