Mar 18, 2024, 07:00 AM IST

कौन हैं रोहिणी घावरी जिनके बयान से दुनिया में मचा हंगामा

Nilesh

सोशल मीडिया पर रोहिणी घावरी का नाम इन दिनों खूब चर्चा में है

भारत के इंदौर की रहने वाली रोहिणी घावरी एक सफाई कर्मचारी की बेटी हैं

संयुक्त राष्ट्र में राम मंदिर और भारत से जुड़े विषयों पर जोरदार भाषण की वजह से चर्चा में आईं रोहिणी

जिनेवा से Ph.D. कर रही रोहिणी को भारत सरकार से मिली है 1 करोड़ की स्कॉलरशिप

रोहिणी खुद को आंबेडकरवादी बताती हैं और पहले भी UN में भाषण दो चुकी हैं

वह संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधियों में से एक हैं और रिसर्च स्कॉलर भी हैं

अपने भाषण में 'जय श्री राम' बोलने की वजह से आलोचकों के निशाने पर आ गईं रोहिणी

ट्रोलिंग के बाद रोहिणी ने अपने जवाब में कहा कि सब मिलकर रहें और देश की तरक्की में योगदान दें

भारत की तारीख करते हुए रोहिणी में राम मंदिर विवार को लेकर देश की खूब जिक्र किया