Jan 22, 2024, 09:20 PM IST

कौन हैं साध्वी ऋतंभरा, जो अयोध्या में राम के विराजते ही फूट-फूटकर रोईं 

Kavita Mishra

राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है. प्रभु श्रीराम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर  साध्वी ऋतंभरा की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

 जिसमें वह फूट-फूटकर रो रही हैं. आइए जानते हैं कि साध्वी ऋतंभरा कौन हैं...

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शुमार रहीं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी भव्य राम मंदिर को अपनी आंखों के सामने देख अपने आंसू नहीं रोक पाई और दोनों नेता गले लगकर खूब रोईं.

1980 के दशक के बाद से साध्वी ऋतंभरा राम मंदिर से जुड़े हर आंदोलन में सक्रिय रहने लगीं. 

 6 दिसंबर 1992 को जब अयोध्या में लाखों कारसेवक पहुंचे थे तो कारसेवकों की भीड़ का नेतृत्व करने वालों में साध्वी ऋतंभरा शामिल थीं.

लिब्राहन आयोग के 68 आरोपियों की लिस्ट में साध्वी ऋतंभरा का भी नाम था.

साध्वी ऋतंभरा सबसे अधिक चर्चा में तब आईं, जब 1995 में मध्य प्रदेश में उन्हें भड़काऊ भाषण के आरोप में उन्हें ईसाइयों के इंदौर में गिरफ्तार किया गया था. 

11 दिनों तक जेल में रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.