Mar 15, 2024, 07:34 AM IST

कौन हैं सैंटियागो मार्टिन जिन्हें कहते हैं लॉटरी किंग

Nilesh

फ्यूचर गेमिंग के मालिक हैं सैंटियागो मार्टिन, काफी फैला हुआ है इनका कारोबार

सैंटियागो मार्टिन को लॉटरी किंग भी कहा जाता है, पहले लॉटरी बिजनेस संभालते थे

इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए सबसे ज्यादा चंदा देने वाली कंपनी है फ्यूचर गेमिंग

सैंटियागो मार्टिन ने अपने कारोबार की शुरुआत म्यांमार के यंगून शहर से की थी

बाद में वह पूर्वोत्तर के राज्यों में सरकार का लॉटरी का कारोबार संभालने लगे थे

मार्टिन फाउंडेशन के मुताबिक, सैंटियागो ने म्यामांर में काफी दिनों तक मजदूरी भी की थी

बीते दो दशक में सैंटियागो मार्टिन और उनकी कंपनियों पर इनकम टैक्स और ईडी ने खूब मारा है छापा

साल 2023 में ईडी ने सैंटियागो मार्टिन की 457 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी

साल 2015 में सैंटियागो के बेटे जोस चार्ल्स मार्टिन ने बीजेपी जॉइन कर ली थी