Feb 3, 2024, 12:46 AM IST

कौन थीं साड़ी पहनकर विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला 

Puneet Jain

क्या महिला पायलट साड़ी पहनकर विमान को उड़ा सकती है? इस विषय में सबका एक समान जवाब नहीं आ सकता है.

आपको जानकर अचंभा होगा कि अंग्रेजों के जमाने में एक भारतीय महिला साड़ी पहनकर जहाज नहीं उड़ाने के मिथक को तोड़ चुकी है.

सरला ठकराल भारत की पहली भारतीय महिला थीं, जिन्होंने साड़ी पहनकर विमान उड़ाने का गौरव हासिल किया था.

सरला ठकराल का जन्म 8 अगस्त, 1914 में ब्रिटिश भारत में हुआ था. 

महज 16 साल की उम्र में उनका विवाह पीडी शर्मा से हुआ. शर्मा कराची से लाहौर तक उड़ान भरने वाले देश के पहले एयरमेल पायलट थे.

सरला के पति के अलावा उनके ससुराल में 9 सदस्य पायलट थे, जो सब सरला को खूब प्रोत्साहित किया करते थे.

महज 21 साल की आयु में उन्होंने एविएशन पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया था.

चार साल की बेटी होने के बावजूद उन्होंने मॉथ एयरक्राफ्ट अकेले उड़ाया था.

लाहौर फ्लाइंग क्लब के एयरक्राफ्ट में उन्होंने शुरुआती लाइसेंस के दम पर 1000 घंटे का फ्लाइंग अनुभव कमाया था.

साल 1939 में एक प्लेन क्रैश के दौरान उनके पति पीडी शर्मा का देहांत हो गया था.

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने कमर्शियल पायलट के लाइसेंस की अर्जी लगाई थी, लेकिन युद्ध के चलते यह संभव न हो पाया.

इसके बाद अपने इस सपने को त्यागकर वह लाहौर आकर रहने लगी थीं.

लाहौर आकर उन्होंने मेयो स्कूल ऑफ आर्ट में बंगाली स्कूल ऑफ पेंटिंग की ट्रेनिंग ली और फाइन आर्ट में डिप्लोमा लिया.

इंडिया पाकिस्तान के बंटवारे के समय वो अपनी दो बेटियों के साथ दिल्ली आ गईं, और आरपी ठकराल के साथ शादी कर ली.

इसके बाद उन्होंने ज्वेलरी और कपड़ों के डिजाइनिंग से जुड़े व्यापार क्षेत्र में नाम कमाया और साल 2008 में उनका निधन हो गया.