भारत में जमीन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. खासकर दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में तो यह अब सपने जैसा हो गया है.
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में साल 2030 तक आवास की कमी हो सकती है. इस समस्या से निपटने के लिए भारत को अतिरिक्त 40 से 80 लाख हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता होगी.
जमीन के मालिकों में सबसे बड़ा नाम भारत सरकार का है.
फरवरी 2021 तक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार के पास 15,531 स्क्वायर किलोमीटर जमीन है.
भारत सरकार के जमीन का सबसे बड़ा हिस्सा भारतीय रेलवे के पास है. इसके बाद रक्षा मंत्रालय और कोयला मंत्रालय का स्थान है.
भारत में जमीन के दूसरे सबसे बड़े मालिक कैथोलिक चर्च ऑफ इंडिया है. इसके पास बड़ी संख्या में चर्च, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल हैं.
भारत में जमीन के तीसरे सबसे बड़े मालिक वक्फ बोर्ड है. यह संस्था मस्जिदों, मदरसों और कब्रिस्तानों का संचालन करती है.