Mar 26, 2024, 11:02 AM IST

कौन थीं अजबदे पंवार जिनके नाम से भी कांपते थे मुगल बादशाह

Smita Mugdha

मुगल शासक अकबर कभी भी महाराणा प्रताप को हरा नहीं पाया था और उनकी वीरता का सम्मान करता था. 

दूसरी ओर महाराणा प्रताप की पत्नी महारानी अजबदे पंवार भी शूरवीर महिला थीं और अकबर से उन्होंने लोहा लिया था.

ऐतिहासिक तथ्यों के मुताबिक अकबर महारानी अजबदे पंवार की वीरता से काफी प्रभावित हुआ था. 

महाराणा प्रताप की 11 पत्नियां थीं जिनमें से महारानी अजबदे पंवार उनकी सबसे पसंदीदा पत्नी थीं. 

इतिहास में यह भी मिलता है कि महाराणा प्रताप ने महारानी अजबदे पंवार से ही प्रेम किया था और बाकी शादियां राजनीतिक समझौता थी.

महारानी अजबदे पंवार ने अपने पति महाराणा प्रताप के साथ अकबर के खिलाफ युद्ध में हिस्सा लिया था. 

इस बात के प्रमाण मिलते हैं कि महारानी अजबदे पंवार ने युद्ध रणनीति बनाने के अलावा सैनिक प्रशिक्षण भी लिया था.

अपने पति के आदर्शों के मुताबिक महारानी अजबदे पंवार ने भी कभी अकबर और मुगल साम्राज्य की अधीनता स्वीकार नहीं की थी. 

महाराणा प्रताप और महारानी अजबदे के शूरवीरता और मातृभूमि से प्रेम ने अकबर के घमंड को हमेशा के लिए तोड़ दिया.