Mar 31, 2024, 01:41 PM IST

इस मुगल रानी को अपने सौतले बेटे से हो गया था प्यार 

Kavita Mishra

मुगल काल से जुड़ी कई कहानियों की खूब चर्चा होती है. कुछ ऐसे किस्से हैं, जिन्हें जानकर लोग हैरान रह जाते हैं. 

क्या आप एक ऐसी मुगल रानी के बारे में जानते हैं, जिसको अपने सौतले बेटे से इश्क हो गया था. 

हम बात बात कर हैं अनारकली की, जिनका असली नाम नादिरा बेगम था.

मुगल बादशाह अकबर की रखैल अनारकली से उनके बेटे जहांगीर को प्यार हो गया था.

अकबर ने अनारकली से शादी की थी, इसलिए वह जहांगीर की सौतेली मां थीं.

पाकिस्तानी अख़बार में डॉन विलियम फिंच की रिपोर्ट में ब्रिटिश पर्यटक का कहना है कि जब अकबर को इस बात का पता चला तो वह बहुत नाराज़ हुए. 

इन दोनों को रोकने के लिए अकबर ने कई बार समझाया, उसके बाद भी उन दोनों के बीच प्यार कम नहीं हुआ. 

जिसके बाद अकबर ने अनारकली को दीवार में चुनवा देने का आदेश दिया.  'तारीख-ए-लाहौर' किताब में सैयद अब्दुल लतीफ लिखते हैं कि अनारकली की कब्र पर 1599 तारीख दर्ज है, जो उसकी मौत का वर्ष है.

'तुजुक-ए-जहांगीरी' में लिखा है कि लाहौर में एक मकबरा है, जिसे अनारकली मकबरा के नाम से जाना जाता है.