Feb 24, 2024, 07:03 AM IST

कौन थी AMU की पहली महिला चांसलर नवाब बेगम

Kavita Mishra

अलीगढ़ मुस्ल‍िम यूनिवर्स‍िटी का नाम किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में ही रहता है. 

AMU को लेकर आपको कई तरह की जानकारी होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि  AMU की पहली महिला चांसलर नवाब बेगम कौन थी?

बेगम सुल्तान का पूरा नाम हज्जाह नवाब डेम सुल्तान जहां बेगम था. उन्हें सरकार अम्मन या सुल्तान जहां के नाम से जाना जाता है. 

सुल्तान जहां बेगम भोपाल की ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने भोपाल पर कई सालों तक शासन किया और समाज में महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया. 

इन्होंने लगभग 25 साल के शासनकाल में भोपाल को पूरी तरह बदल कर रख दिया था. 

बेगम ने अपने शासनकाल के दौरान कई स्कूल खुलवाए और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना में विशेष योगदान दिया था.

साल 1920 से मृत्यु तक, सुल्तान जहां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की संस्थापक चांसलर थीं. 

 महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें सिलाई कढ़ाई जैसे हुनर भी सिखाए.

वह फारसी भाषा की अच्छी जानकार थीं, उन्होंने करीब 26 किताबें लिखीं.