Mar 25, 2025, 07:41 PM IST
कोबरा और वाइपर की लड़ाई में कौन जीतेगा?
Rahish Khan
किंग कोबरा और वाइपर दोनों खतरनाक जहरीले सांप माने जाते हैं. ये अगर काट लें तो बचना मुश्किल हो जाता है.
लेकिन कभी आपने सोचा है कि अगर कोबरा और वाइपर की आपस में लड़ाई हो जाए तो कौन जीतेगा?
किंग कोबरा के जीतने की संभावना ज्यादा होती है. क्योंकि यह सांप आकार में भी बड़ा और जहर में भी शक्तिशाली होता है.
किंग कोबरा का जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो सीधा नर्वस सिस्टम पर असर डालता है. अगर यह काट ले तो इंसान की धड़कनें रुकने लग जाती हैं.
किंग कोबरा एक बार में 7ML तक जहर छोड़ सकता है. यह इतना ज्यादा होता है कि एक हाथी को भी मार सकता है.
कोबरा की लंबाई 13 फीट से 18 फीट तक हो सकती है. यह इंसानों की बस्ती से दूर घने जंगलों में रहना पसंद करता है.
वहीं, रसेल वाइपर की बात करें तो इसका जहर हीमोटॉक्सिक होता है, जो खून की कोशिकाओं और टिशू को नष्ट करता है.
वाइपर एक बार में 0.5-1ml जहर छोड़ता है. इसका असर लंबा और दर्दनाक होता है. इसकी लंबाई 5 फीट तक हो सकती है.
वाइपर लंबाई में छोटा होने की वजह से काफी फुर्तीला होता है. यह इंसानी इलाकों के पास, घास और चट्टानों में पाया जाता है.
Next:
इंसान को लक्ष्य से भटकाती हैं ये 3 आदतें
Click To More..