May 9, 2025, 08:22 PM IST

एयर स्ट्राइक हमेशा रात में ही क्यों की जाती है?

Raja Ram

क्या आपने कभी सोचा है कि ज्यादातर बड़े एयर ऑपरेशन रात के अंधेरे में ही क्यों होते हैं?

दिन के उजाले में हमला करना आसान नहीं होता, खासकर जब दुश्मन हर हरकत पर नजर रख रहा हो. 

रात में फाइटर जेट्स और ड्रोन आसानी से दुश्मन की नजर से बच सकते हैं. 

Night Vision, GPS-guided Missiles और Thermal Imaging जैसे modern tools रात के मिशन को सफल बनाते हैं. 

रात के समय दुश्मन की सतर्कता कम होती है, जिससे अचानक हमला करना आसान होता है.

रात में हमला तेज, गुप्त और सटीक होता है, जिससे टारगेट पर ज्यादा असर होता है.

हाल ही में भारत ने पाकिस्तान में रात के अंधेरे में 'ऑपरेशन सिंदूर' कर प्रभावी जवाब दिया.

रात में विमानों को रडार पर पकड़ना मुश्किल होता है, जिससे मिशन ज्यादा सुरक्षित हो जाता है.