Aug 1, 2024, 10:23 PM IST

मुगलों की इन 5 उपलब्धियों को क्यों माना जाता हैं झूठ

Rahish Khan

मुगलों ने हिंदुस्तान में लगभग 200 साल तक राज किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े कारनामें किए.

मुगल सम्राटों ने ताजमहल, लाल किला, कुतब मीनार जैसी ऐतिहासिक इमारतें बनवाईं.

लेकिन आज हम आपको मुगलों की उन 5 उपलब्धियों के बारे में बताएंगे, जो बिल्कुल झूठ हैं.

ये कहा जाता है कि बाबर को हिंदुस्तान से बहुत प्रेम था. जबकि उन्होंने अपनी किताब में लिखा यहां के लोग खूबसूरत नहीं हैं. शायरी नहीं आती, तमीज, तहजीब और बड़ा दिल नहीं है.

बाबर का हिंदुस्तान के प्रति प्रेम 

पहले मुगलों के आने की बात कही जाती है. जबकि हकीकत में वास्को डी गामा 1498 में हिंदुस्तान आया था. उसके बाद 1526 में बाबर आया था.

भारत में पहले कौन आया?

गंगा-जमुनी तहज़ीब की बात आती है तो अकबर का नाम आता है. जबकि सूफीवाद, उर्दू  और गंगा जमुनी तहजीब बाबर के आने से पहले हिंदुस्तान में थीं.

बाबर का हिंदुस्तान के प्रति प्रेम 

तर्क दिया जाता है कि मुगल न होते तो हिंदु्स्तान में लाल किला, ताजमहल जैसी खूबसूरत इमारतें नहीं होतीं. मगर अजंता, ऐलोरा की गुफाएं, सांची का स्तूप जैसी बहुत चीजें पहले से मौजूद थीं.

हिंदुस्तान में खूबसूरत इमारतें 

मुगलों से बिरयानी का नाम जोड़ना गलत है. मुगल बादशाह पुलाव के शौकीन थे.

मुगलों की बिरयानी