Mar 11, 2024, 08:18 AM IST

भारत में दाहिनी ओर क्यों होती है कार की स्टेयरिंग, समझें फायदा या नुकसान

Nilesh

भारत में चलने वाली सभी गाड़ियों की स्टेयरिंग दाईं ओर होती है और गाड़ियां बाईं ओर चलती हैं

कई देशों में स्टेयरिंग कार की बाईं ओर होती है जबकि गाड़ियां सड़क के दाहिनी ओर चलती हैं

क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसा क्यों किया जाता है और इससे क्या फायदा या नुकसान होता है?

भारत और ब्रिटेन के ट्रैफिक नियम लगभग मिलते-जुलते हैं क्योंकि लंबे समय तक अंग्रेजों ने यहां राज किया

एक रिसर्च के मुताबिक, सड़क पर बाईं ओर चलने से हादसे कम होते हैं क्योंकि ड्राइवर के दाईं ओर होने से सड़क पूरी दिखती है

भारत में बाईं ओर गाड़ियां चलाने का रोचक किस्सा तलवारबाजों और घुड़सवारों से जुड़ा है

पुराने समय में ज्यादातर तलवारबाज दाएं हाथ से चलाते थे

ऐसे में वे सड़क की बाईं ओर चलते थे ताकि सामने वाला शख्स उनकी दाहिनी ओर से आए

ऐसे में अगर वह दुश्मन हो तो दाहिने हाथ में तलवार लेकर आसानी से हमला किया जा सकता था