Jul 28, 2024, 02:23 PM IST
भारत में आने वाला सबसे पहला मुगल बाबर था. बाबर ने ही भारत में मुगल वंश की स्थापना की थी.
बाबर ने 1526 में भारत में अपने पैर जमाए और फिर लगातार उसके वंशजों ने भारत पर शासन किया.
बाबर के बाद हुमायूं, हुमायूं के बाद अकबर और ऐसे ही सिलसिला चलता रहा.
भारत में मुगल शासन का अंत 1857 में हुआ, यानी की करीब 300 सालों से भी ज्यादा मुगलों ने भारत पर शासन किया.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मुगलों ने सारे देश छोड़कर, भारत पर ही क्यों कब्जा जमाया.
बाबर फरगना से था जो आज की तारीख में उजबेकिस्तान में आता है.
एक समय उसने अपने साम्राज्य का विस्तार करने की सोची लेकिन साम्राज्य का विस्तार करने के लिए उसके पास इतनी धन-दौलत नहीं थी.
उस समय भारत के पास पैसा था, भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था.
बाबर ने सोचा अगर भारत पर कब्जा कर, शासन किया तो अपने साम्राज्य का विस्तार करना बेहद सरल होगा. इस वजह से वह भारत आया.