Jan 5, 2025, 09:26 AM IST

मुगल बादशाह अपने महल में क्यों रखते थे लकड़ी के नाव

Smita Mugdha

मुगल बादशाहों के महल में आलीशान सुख-सुविधाएं की काफी चीजें होती थीं. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि महल में खास तौर पर लकड़ी की बनाई कुछ नाव हमेशा रहती थीं. 

आप सोच रहे होंगे कि बादशाह के महल में लकड़ी की नाव की आखिर ऐसी क्या जरूरत होती थी? 

दरअसल लकड़ी के बने ये मजबूत नाव एक साथ ही अय्याशी और सुरक्षा दोनों के ही काम आते थे. 

ज्यादातर मुगल बादशाहों के महल नदी किनारे या किसी बड़े जलाशय के निकट होते थे. 

इसके अलावा, मुगल बादशाह अपनी रानियों के साथ महल से लगी नदियों में नौका विहार और रात में रुकते थे. 

बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भी बादशाहों और महल के कर्मियों को नाव की जरूरत होती थी.

मुगलकाल में बनाई गई आलीशान इमारतें आज भी भारत की ऐतिहासिक धरोहर हैं.