Apr 10, 2025, 06:15 PM IST

तिहाड़ जेल के अंडा सेल में जाने से क्यों कांपते हैं खूंखार अपराधी?

Rahish Khan

26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है. यहां उसपर मुकदमा चलाया जाएगा.

बताया जा रहा है कि तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंडा सेल में रखा जाएगा. यह हाई सिक्योरिटी वाली जेल होती है.

तिहाड़ जेल का यह सेल अंडे का आकार का होता है. इसमें खतरनाक अपराधी या आतंकवादियों को रखा जाता है.

इस जेल को हाई-रिस्क कैदियों को रखने के लिए ही अंडा आकार में डिजाइन किया गया है. इस सेल में बिजली नहीं होती.

सेल में चारों ओर अंधेरा रहता है. सेल के पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं. कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी पैनी नजर रखते हैं.

इस सेल में बंद अपराधियों से कोई भी नहीं मिल सकता. अंडा सेल चारों ओर से मोटी दीवारों और लोहे की सलाखें से घिरी होती है.

कहा जाता है कि इस सेल में बद होने के बाद अपराधी मौत की दुआ मांगता है. इसमें बम का हमला भी कोई असर नहीं डाल सकता.