Feb 1, 2025, 02:47 PM IST
सुबह 11 बजे ही क्यों पेश किया जाता है बजट?
Raja Ram
हर साल बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाता है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. तो यह बदलाव कब और क्यों हुआ?
ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में बजट शाम 5 बजे पेश किया जाता था. यह समय ब्रिटेन के लिए क्यों सुविधाजनक था?
उस समय ब्रिटेन में दोपहर के 12:30 बज रहे होते थे, जिससे वहां के अधिकारियों को बजट समझने और प्रतिक्रिया देने में आसानी होती थी.
आजाद भारत को इस विदेशी परंपरा से कोई मतलब नहीं था, लेकिन इसे बदलने में 50 साल लग गए!
साल 1999 में, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट का समय बदलने का ऐलान किया.
उन्होंने संसद में कहा, 'अब भारत ब्रिटिश कॉलोनी नहीं है, इसलिए हम अपनी टाइमिंग खुद तय करेंगे.'
यह समय भारत के लिए ज्यादा व्यावहारिक था, क्योंकि दिन की शुरुआत में फैसले लेना आसान होता है.
तब से लेकर आज तक हर वित्त मंत्री सुबह 11 बजे ही बजट पेश करता है, और यह एक स्थापित परंपरा बन चुकी है.
Next:
भारत का एकमात्र राज्य जहां नहीं लगता इनकम टैक्स!
Click To More..