Dec 12, 2023, 01:41 PM IST

मुगल साम्राज्य का अंत क्यों हुआ? 

DNA WEB DESK

भारत में मुगल साम्राज्य लगभग 200 वर्षों तक चला था जिसमें बाबर से लेकर बहादुर शाह जफर तक का दौर शामिल है.

मुगल सल्तनत का भारत के बड़े भूभाग पर लंबे समय तक प्रभाव रहा और इसने भारतीय जनजीवन को भी व्यापक पैमाने पर प्रभावित किया.

200 साल की बादशाहत के साथ ही भारत में मुगल साम्राज्य का अंत हुआ और देश पर ब्रिटिश हुकूमत का राज शुरू हो गया.

बहादुर शाह जफर को 1867 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने कैद कर लिया था और इसके साथ ही भारत में अंग्रेजी राज की औपचारिक शुरुआत हो गई.

1857 क्रांति की असफलता के साथ न सिर्फ भारत में मुगल साम्राज्य का सूरज पूरी तरह से डूब गया बल्कि अंग्रेजी राज की भी नींव पड़ी.

मुगल सल्तनत को कमजोर होने की कई और वजहें भी थीं और इसमें से एक मराठा साम्राज्य के साथ चला लंबा संघर्ष भी था.

औरंगजेब के बाद के ज्यादातर मुगल शासक राजकाज के बजाय अपना ज्यादा वक्त अय्याशी में बिताते थे.

जहांगीर के दौर से ही मुगल शासकों का काफी वक्त हरम में बीतने लगा था और ज्यादातर तो अक्सर राजकीय क्षेत्र का दौरा भी नहीं करते थे.  

मुगल साम्राज्य के बिना भारतीय इतिहास अधूरा है और इसने देश की समृद्ध विरासत में वास्तुकला और स्थापत्य के लिहाज से कई आयाम जोड़े.