Sep 1, 2024, 01:05 PM IST

भूटान को क्यों नहीं जीत पाए थे मुगल

Aditya Prakash

भारत का ज्यादातर हिस्सा मुगलों के कब्जे में रहा था. 

चाहे उस समय के भारत के पश्चिम में स्थित सिंध का इलाका हो या पूर्व में मौजूद बंगाल प्रांत हो. उत्तर में कश्मीर हो या दक्षिण में दक्कन का इलाका हो.

मुगलिया सल्तनत हर तरफ मौजूद थी. उनका दबदबा पूरे खित्ते में फैला हुआ था.

ऐस में भारतीय उपमहाद्वीप में एक ऐसा भी इलाका था, जहां पर मुगल कभी नहीं पहुच सके. 

ये भूटान का इलाका था, जिसे मुगल कभी जीत नहीं सके. आइए जानते हैं कि ऐसा कैसे संभव हुआ.

हिमालय से घिरे हुए भूटान को ऊंची चोटियां, पहाड़ी इलाके, इसके एक कुदरती किले के तौर पर मजबूत बनाती थीं.

भूटान की सर्दी खून जमा देने वाली होती थी, मुगलिया फौज को इतने सर्द इलाकों में लड़ने का हुनर नहीं हासिल था. 

मुगल कहीं भी हमला करने से पहले अपना व्यापारिक फायदा देखते थे. मुगलों को भूटान से जितनी धन-दौलत नहीं मिलती, उससे ज्यादा युद्ध में उनका खर्चा हो जाता.

भूटान पर तिब्बत का शह प्राप्त था, तिब्बत की पहचान उन दिनों एक मजबूत देश के तौर पर थी. मुगल इसलिए भी भूटान पर हमले की हिमाकत नहीं करते थे.