Mar 27, 2025, 05:19 PM IST
भारत में क्यों नहीं रुकना चाहते अमीर लोग, रिपोर्ट में सच आया सामने
Meena Prajapati
भारत का हर पांचवा अमीर विदेश में बसना चाहता है.
मतलब भारत के सबसे अमीर लोगों में से 22 प्रतिशत विदेश में बसने की योजना बना रहे हैं.
कोटक प्राइवेट बैंकिंग और ईवाई की रिपोर्ट के मुताबिक, हर पांच में से 1 भारतीय विदेश जाने की फिराक में है.
इस सर्वे में 12 शहरों के 150 अमीरों को शामिल किया गया. यह सर्वे 1 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 के बीच किया गया.
ये अमीर भारतीय अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में बसना चाहते हैं. वहीं दुबई भी इनकी पसंदीदा जगह है.
ये भारतीय बेहतर जीवन स्तर, मॉडर्न लाइफस्टाइल, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं, हाई-क्वालिटी एजुकेशन, अनुकूल टैक्स नीति और
बिजनेस फ्रेंडली एनवायरनमेंट की वजह से विदेश में बसना चाहते हैं.
बता दें भारत में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 2023 में 2.8 लाख अमीर थे, जो 2028 तक 4.3 लाख हो जाएंगे.
ये भारतीय विेदेश में बसना जरूर चाहते हैं लेकिन बिजनेस भारत में ही करना चाहते हैं.
Next:
घटिया आदमी की पहचान हैं ये 5 आदतें
Click To More..