May 4, 2024, 10:46 PM IST

इस कारण नहीं होती ताजमहल में लाइटिंग

Anamika Mishra

ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है.

मुगल शासक शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण करवाया था.

ताजमहल उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित है.

एस खूबसूरत इमारत को देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं.

लोकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ताजमहल में लाइट शो क्यों नहीं होता?

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ताजमहल में लाइटिंग क्यों नहीं की जाती. 

20 मार्च 1997 को ताजमहल को कई लाइटों से सजाया गया था.

लोकिन इस लाइट शो के बाद कई कीड़े मर गए, जिसका दाग ताजमहल पर लग गया. 

इसी वजह से ताजमहल में लाइट शो का आयोजन नहीं होता है.