Jul 30, 2024, 08:51 PM IST

वो महान संत जिनके आगे थर्राते थे अंग्रेज

Rahish Khan

देश में एक से बढ़कर एक साधु-संत, महात्मा हुए. जिनकी कहानियों आपने सुनी और पढ़ी होंगी.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे संत की कहानी बता रहे हैं, जिनकी सिद्धि के आगे अंग्रेज भी थर्राते थे.

हम बात कर रहे हैं महान संत जंगली बाबा की. कहा जाता है कि जिनके देखने मात्र से लोगों के कष्ट दूर हो जाते थे.

स्वामी जंगली नाथ बाबा के चमत्कारों के अनेक किस्से आज भी लोगों के मन में जीवंत हैं.

इनमें एक किस्सा यह भी है कि ब्रिटिश काल के दौरान एक दिन बाबा सरयू नदी के किनारे टहल रहे थे.

तभी अंग्रेज अफसरों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जंगली नाथ बाबा को कोरंटाडीह जेल में डाल दिया गया.

कहा जाता है कि अपने तपोवल ले वो जेल के बाहर आ गए. यह देखकर अंग्रेज अफसर भी डर गए.

अंग्रेज अधिकारियों ने फिर जंगली नाथ बाबा के खिलाफ कार्रवाई करने की हिमाकत नहीं की.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.