Aug 19, 2024, 10:07 PM IST

मुगल हरम में रहने वाली महिलाओं को क्यों दी जाती थी मोटी सैलरी

Rahish Khan

मुगल काल के दौरान शहजादियों, रानियों और अन्य महिलाओं को हरम में रखा जाता था.

इस हरम की शुरुआत भारत में मुगल सल्तनत की स्थापना करने वाले बाबर ने की थी.

हरम में रहने वाली महिलाओं को सारी सुख-सुविधाओं के अलावा सैलरी भी मिलती थी. 

इनमें सबसे ज्यादा सैलरी जहांआरा बेगम को मिलती थी. औरंगजेब अपनी बहन को सबसे ज्यादा वेतन देते थे.

जहांआरा (Jahanara Begum) का वेतन इतना था कि जानकर सबकी आंखें फटी रह जाए.

जहांआरा बेगम को शुरुआत में 7 लाख रुपये का वेतन दिया जाता था. लेकिन मुमताज महल की मौत के बाद 4 लाख रुपये और बढ़ा दिए गए.

इतना ही नहीं औरंगजेब की मां मुमताज की मौत के बाद अपनी बहन जहांआरा को संपत्ति का आधा हिस्सा भी दे दिया था.

इस संपत्ति को उस वक्त करीब 50 लाख रुपये आंका गया था.

1666 में औरंगजेब ने जहांआरा के सालाना भत्ते में 05 लाख रुपये की और बढ़तोरी की. जिसके बाद उसका वेतन 17 लाख हो गया था.