Jan 19, 2024, 08:09 AM IST

सीता माता के घर में प्रभु श्रीराम को मिलती हैं गालियां, जानें क्यों

Smita Mugdha

भगवान राम और माता सीता का विवाह मिथिला में राजा जनक के आलीशान महल में बहुत धूमधाम से हुआ था. 

भगवान राम की पूजा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई देशों में की जाती है और अनेक भाषाओं में उनकी भक्ति में भजन गाए जाते हैं. 

जहां पूरी दुनिया में भगवान राम के नाम पर श्रद्धालु भजन गाते हैं वहीं माता सीता के घर और श्रीराम जी के ससुराल में उन्हें गालियां दी जाती हैं. 

ये जानकर आप हैरान हुए होंगे लेकिन यह बिल्कुल सच है और इसके पीछे एक बहुत खास वजह है.

दरअसल मिथिला में ऐसी परंपरा है कि शादी या किसी और मांगलिक कार्य में दामाद, समधी आदि के लिए गीत गाने के दौरान प्यार से गालियां दी जाती हैं. 

इन गालियों को वहां अपमान के तौर पर नहीं देखा जाता है बल्कि ससुराल की सहज छेड़छाड़ की रस्म और मस्ती मजाक ही माना जाता है.  

गालियों की इस परंपरा को छोड़ दें तो प्रभु श्रीराम और माता सीता के भजन मिथिला में खूब गाए जाते हैं, खास तौर पर विदाई परंपरा में ऐसे गीत खूब गाए जाते हैं.

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रभु श्रीराम की ससुराल से खास तौर पर ढेरों सौगात और भेंट अयोध्या पहुंच चुका है.

भगवान राम और माता सीता के भक्त पूरी दुनिया में हैं और अब तो विदेशों में भी भगवान राम के कई मंदिर हैं.