Apr 9, 2024, 12:03 PM IST

वो नेता जिसके बैलेट पेपर पर मिले लिपस्टिक के निशान

Aditya Prakash

ऐसा लोकसभा चुनाव 1984 के दौरान इलाहबाद सीट के कांग्रेस प्रत्याशी के साथ हुआ था.

वो प्रत्याशी कोई और नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन थे.

बच्‍चन साहब जहां भी इलेक्शन कैंपेन के लिए जाते उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ जाती थी.

उन दिनों वोटिंग बैलेट पेपर के जरिये होती थी.

गिनती के दौरान अधिकारी ये देखकर चौंक गए कि बैलेट पेपर पर मोहर के साथ ही लिपस्टिक के निशान भी दर्ज थे.

ये लिपस्टिक निशान अमिताभ के चुनाव चिन्ह पर छपे हुए थे. ऐसे करीब 4,000 वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया था. 

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी.