Jun 22, 2024, 06:58 PM IST

पृथ्वी के बीच में बसा ये देश कभी हुआ करता था सबसे अमीर

Sumit Tiwari

दुनिया में लगभग 200 देश है ये सभी जानते है, लेकिन क्या आप ये जानते है कि धरती के बीचों बीच कौन-सा देश बसा हुआ है. 

वैज्ञानिक इस देश को प्रथ्वी के सेंटर का लैंडमार्क मानते है. इस देश का नाम 'घाना' है. 

वैसे तो धरती के बीचों बीच कोई भी देश नहीं बसा है. लेकिन घाना देश धरती के केंद्र से केवल 380 मील दूरी पर है. इसलिए इसे धरती के बीच में बसा देश माना जाता है.  

आपको जानकर हैरानी होगी इस देश पर भी अंग्रेजों ने हुकुमत की है. घाना को 6 मार्च 1957 को अंग्रेजो से आजादी मिली थी.

इस देश में इंसानों द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी झील है. इस झील का नाम lake volta है. 

एक समय था कि ये देश सबसे अमीर हुआ करता था. कहते हैं कि इस देश में इतनी सोनें की खदानें थी कि पूरी दुनिया में यहां से निकला सोना बांटा जा सकता था.

यहां के काकुम नेशनल रेनफारेस्ट वन में 650 से भी ज्यादा तितलियों की प्रजातियां मौजूद हैं. वहीं घाना के जंगलों में सबसे जहरीले सांप पाए जाते हैं.

यहा गर्मी ज्यादा पड़ती है. सूरज की रोशनी मई-जून के समय में इतनी खतरनाक रहती है कि अगर आप दोपहर में बाहर निकलें तो शायद झुलस सकते हैं.