Aug 3, 2024, 04:27 PM IST

शरीर के इन हिस्सों में दर्द कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का है इशारा

Ritu Singh

गंदा कोलेस्ट्रॉल रक्त वाहिकाओं में रुकावट पैदा करता है, जिससे शरीर में रक्त का प्रवाह धीमा हो जाता है.

इसकी वजह से शरीर के कुछ हिस्सों में ब्लड सप्लाई कम होने या प्रेशर पड़ने से दर्द होने लगता है.

ये दर्द स्पष्ट संकेत देते हैं कि आपकी नसों में कोलेस्ट्रॉल से ब्लॉकेज शुरू हो गई है.

सीने में दर्द और भारीपन महसूस हो और बार-बार लगे. तो ये कोलेसट्रॉल हाई होने का इशारा है.

अगर थोड़ा सा चलने पर भी आपकी सांसे फूलती हैं और चलते हुए सीने या पीठ में दर्द हो तो कोलेस्ट्रॉल हाई का संकेत है.

हाथ-पैरों में सुन्नपन और झुनझुनी होती है तो ये हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत है. कई बार ये विटामिन डी और बी 12 की कमी से भी होता है.

अगर आपको शरीर में बहुत थकान हो रही और हर अंग में रह-रहकर दर्द घूम रहा तो ये भी हाई कोलेस्ट्रॉल का संकते है.

अगर आपको अचानक से सिर में दर्द रहने लगा है और उसका कोई कारण नहीं तो ये भी हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है.

इनमें से कोई भी संकेत दिखे तो अपने ब्लड की जांच करा लें.