Apr 9, 2025, 08:02 AM IST

प्रेमिका को पुचकारने के हैं ये 5 नियम

Raja Ram

क्या आपको लगता है कि आपके रिश्ते में पहले जैसी गर्माहट नहीं रही?

क्या वो अब पहले जितनी उत्साहित नहीं दिखती? शायद आपसे कुछ छूट रहा है.

प्रेमिका की तारीफ करें, लेकिन बनावटी नहीं, बल्कि दिल से करें. 

जब भी वह कुछ कह रही हो, ध्यान से सुनो.  सिर्फ 'हम्म' कहने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उसकी बातें समझकर रिएक्ट करना जरूरी है.

कभी-कभी बिना किसी खास वजह के सरप्राइज़ गिफ्ट देना, तारीफ करना या हल्के से गले लगाना, उसे स्पेशल महसूस कराएगा. 

हर रिश्ते की नींव सम्मान पर टिकी होती है.  अगर कोई बहस हो भी जाए, तो उसे प्यार से सुलझाने की कोशिश करो.

'जानू', 'बेबो', 'मेरी चांद' जैसे प्यारे नाम उसकी मुस्कान ला सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, नाम ऐसा हो जो उसे पसंद आए. 

जब भी उसे जरूरत हो, उसके साथ खड़े रहो—चाहे उसका करियर हो, फैमिली प्रॉब्लम्स या कोई भी टेंशन.  जब उसे लगेगा कि तुम उसके सच्चे साथी हो, तो प्यार और गहरा होगा.