Dec 3, 2024, 10:01 AM IST

धूर्त और बुरे लोगों में होती हैं ये 5 आदतें

Aditya Prakash

आज हम धूर्त और बेईमान लोगों पर बात करने जा रहे हैं, अपनी किन आदतों का सहारा लेकर वो लोगों के साथ धूर्तता करते हैं. 

आइए आज धूर्त और बेईमान लोगों की 5 आदतें के बारे में जानते हैं.

1. झूठ बोलना: धूर्त और बेईमान लोग झूठ बोलने में माहिर होते हैं और अपने स्वार्थ के लिए सच्चाई को छिपाते हैं.

2. Manipulation: धूर्त और बेईमान लोग दूसरों को अपने हितों के लिए इस्तेमाल करते हैं और उन्हें अपने वश में करने की कोशिश करते हैं.

3. विश्वासघात: धूर्त और बेईमान लोग दूसरों के साथ विश्वासघात करते हैं और उनके भरोसे को तोड़ते हैं.

4. स्वार्थपन: धूर्त और बेईमान लोग स्वार्थी होते हैं और अपने हितों को दूसरों से ऊपर रखते हैं.

5. दोषारोपण: धूर्त और बेईमान लोग अपनी गलतियों का दोष दूसरों पर डालते हैं और अपनी जिम्मेदारी से बचते हैं.