Jul 14, 2024, 10:19 AM IST

घर में रखेंगे ये 5 पौधे तो आसपास भी नहीं भटकेंगे मच्छर

Aman Maheshwari

बारिश के मौसम में मच्छर पैदा होने लगते हैं. मच्छरों के काटने से इंसान बीमार पड़ जाता है जिससे कई सारी परेशानियां होने लगती है.

इस मौसम में अगर आप मच्छरों को घर से दूर रखना चाहते हैं तो घर पर इन 5 पौधों को लगा सकते हैं. यह पौधे मच्छरों को आसपास भी नहीं भटकेंगे देते हैं.

घर में तुलसी का पौधा लगाने से मच्छर और कीड़े दूर रहते हैं. इसमें औषधीय गुण होते हैं. यह वातावरण को शुद्ध करता है.

खूबबूदार गेंदे के फूलों का पौधा घर में लगाने से मच्छरों को दूर रख सकते हैं. इसे लगाने से मच्छर आस-पास भी नहीं दिखेंगे.

मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए आप लेमनग्रास का पौधा लगा सकते हैं. इसके औषधीय गुण मच्छर और बैक्टीरियो को दूर रखते हैं.

लैवेंडर के पौधे की खूशबू से कीड़े-मकोड़ों और मच्छरों को दूर रख सकते हैं. आप इन 5 पौधों को घर में लगाकर मच्छरों से बचे रह सकते हैं.

आप सिट्रोनेला के पौधे को लगाकर मच्छरों को घर से दूर रख सकते हैं. इसक पौधे की खुशबू से मच्छर दूर भगाती  हैं.