Feb 9, 2025, 04:27 PM IST
कई लोगों को बिल्लियों और कुत्तों से खास लगाव होता है, इसलिए घर में इन्हें पाल लेते हैं. आमतौर पर घर में लोग कुत्ता पालते हैं या फिर बिल्ली.
हालांकि कुछ नस्ल के कुत्ते होते हैं, जिन्हें आप बिल्लियों के साथ पाल सकते हैं. कुत्तों की ये नस्लें सौम्य स्वभाव के लिए जानी जाती हैं, ये बिल्लियों के साथ रह लेते हैं.
लैब्राडोर रिट्रीवर: दोस्ताना और सहज स्वभाव के कारण इस नस्ल के कुत्ते बिल्लियों के साथ अच्छी तरह से घुल मिल जाते हैं. ऐसे में आप इन्हें पाल सकते हैं.
बीगल: इस नस्ल के कुत्ते दोस्ताना, सौम्य और चंचल स्वभाव के होते हैं और ये बिल्लियों के साथ बहुत अच्छी तरह से घुलमिल जाते हैं..
गोल्डन रिट्रीवर: इस नस्ल के कुत्ते भी सौम्य, मिलनसार होते हैं. इनका यही स्वभाव उन्हें बिल्लियों के लिए बेहतरीन साथी बनाता है.
बिचोन फ्रिज: बिल्लियों सहित अन्य पालतू जानवरों के साथ ये अच्छी तरह से घुलमिल जाते हैं. ये स्वभाव से सामाजिक होते हैं और आमतौर पर गैर-आक्रामक होते हैं.
बैसेट हाउंड: वहीं शांत स्वभाव और सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाने वाले बैसेट हाउंड बिल्लियों के अलावा दूसरे पालतू जानवरों के साथ अच्छी तरह से घुलमिल जाते हैं.
पूडल: इस नस्ल के कुत्तों का स्वभाव बुद्धिमान, मिलनसार होता है और ये बिल्लियों के साथ रहना पसंद करते हैं. ऐसे में आप इन्हें पाल सकते हैं.