Dec 14, 2023, 07:22 AM IST

ये 7 इंडियन फूड्स विदेशों में हैं बैन

Ritu Singh

क्या आपको पता है कि आपके देश में जो चीजें सबसे ज्यादा स्नैकिंग या हेल्थ के लिए खाई जाती हैं वह कुछ देशों में बैन हैं. चलिए जानें इस लिस्ट में आपकी कौन से फेवरेट चीज शामिल है.

च्यवनप्राश-2005 से, कनाडा ने लोकप्रिय भारतीय आयुर्वेदिक पूरक च्यवनप्राश में उच्च सीसा और पारा सामग्री के बारे में चिंताओं के कारण इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

समोसा-भारतीयों के लिए स्नैक के रूप में पहली पसंद समोसा सोमालिया में प्रतिबंध है.

चटनी-भारत में कोई भी नाश्ता केचप, जिसे टमाटर सॉस भी कहा जाता है, के बिना अधूरा है; हालाँकि, फ्रांस में केचप के उपयोग पर प्रतिबंध है.

घी-दाल से लेकर पराठे तक में घी के बिना स्वाद नहीं आता ना लेकिन अमेरिका में इस चिंता के कारण इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है कि इससे दिल का दौरा और मोटापा बढ़ सकता है.

जेली कप-जिलेटिन से बना जेली कप बच्चों की जान होता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ये प्रतिबंधित हैं.

कबाब-मुंह में घुलने वाले गुलावटी कबाब हो या सोया कबाब. हर तरह के कबाब वेनिस में प्रतिबंधित हैं.

भांग के बीज-पहाड़ों में भांग के बीज खाने का एक हिस्सा हो ये बीज सिंगापुर और ताइवान में प्रतिबंधित है.

आप इन देशों में जा रहे तो भूलकर भी इन चीजों की तलाश न करें.